7,000 रुपये घटी Samsung Galaxy S9 Plus की कीमत
गैजेट डेस्क
सैमसंग ने अपने फ्लैगशिप गैलेक्सी एस9 प्लस के कीमत में कटौती की है। सैमसंग गैलेक्सी एस9 प्लस की शुरुआती कीमत अब 57,990 रुपये हो गई है। बता दें कि पिछले साल भारत में लॉन्चिंग के समय सैमसंग गैलेक्सी एस9 प्लस की शुरुआती 64,900 रुपये थी। सैमसंग गैलेक्सी एस9 प्लस सनराइज गोल्ड, मिडनाइट ब्लैक, कोरल ब्लू और लिलाक पर्पल कलर वेरियंट में खरीदा जा सकता है।
सैमसंग गैलेक्सी एस 9 प्लस की कीमत और स्पेसिफिकेशन
गैलेक्सी एस9 प्लस में 6.2 इंच की क्वॉडएचडी सुपर एमोलेड डिस्प्ले है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 18.5:9 है। वहीं फोन में 6 जीबी रैम, 64/256GB स्टोरेज और 3500mAh की बैटरी है। फोन में 12 मेगापिक्सल का सुपर स्पीड डुअल रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। इसके अलावा फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर, आइरिस स्कैनर और फेशियल रिकॉग्निशन भी है।
कीमत की बात करें तो फ्लिपकार्ट से सैमसंग गैलेक्सी एस9 प्लस का 256GB स्टोरेज वाला मिडनाइट ब्लैक वेरियंट 65,349 रुपये में खरीदा जा सकता है, जबकि इस फोन को 72,900 रुपये में भारत में लॉन्च किया गया था। वहीं इसका 128GB स्टोरेज वाला वेरियंट 65,900 रुपये में मिल रहा है।